Mahindra Vision Series: Automobile की दुनिया में competition बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है, और हर company कुछ नया लाने की कोशिश कर रही है।
ऐसे समय में Mahindra ने अपनी Mahindra Vision Series के साथ एक नया सपना दिखाया है।

यह Series future mobility का example मानी जा रही है जिसमें modern design, advanced technology और eco friendly features शामिल हैं। इस Concept के ज़रिए Mahindra अपनी futuristic सोच को सामने लाना चाहती है।
चलिए जानते हैं इस Series के बारे में।
Mahindra Vision Series की Design और Looks
Mahindra Vision Series का design काफी bold और attractive है। इसमें Sharp lines, futuristic LED lights और aerodynamic body दी गई है।
इसका Exterior ऐसा है जो पहली नज़र में ही premium feel देता है। Interior की बात करें तो इसमें digital dashboard, large touch screen और smart connectivity जैसे features दिये गए हैं।
Mahindra Vision Series की Technology और Features
Mahindra ने इस series में next-gen technology का use किया है। इसमें AI based system, voice command control और seamless connectivity जैसे features दिए गए हैं।
साथ ही इसमें Smart safety features जैसे adaptive cruise control, lane assist और 360-degree camera भी देखने को मिलेंगे।
Mahindra Vision Series की Performance और Battery
Mahindra Vision Series पूरी तरह electric concept पर based है। इसमें High capacity battery दी जाएगी जो fast charging support करती है।
एक बार Full charge होने पर यह लंबी range देने में capable होगी। Mahindra का दावा है कि इसमें zero emission drive होगा, जो environment के लिए बेहतर है।
Mahindra Vision Series की Price और Launch
हालांकि अभी तक इसकी exact price reveal नहीं हुई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि Mahindra Vision Series की कीमत Indian market में लगभग ₹25 लाख से ₹30 लाख के बीच हो सकती है। Company इसे आने वाले कुछ सालों में production model के रूप में पेश कर सकती है।