आज के दौर में लोग ऐसा Smartphone चाहते हैं जो stylish होने के साथ-साथ daily use के लिए भी perfect हो। Google ने इस demand को ध्यान में रखकर Google Pixel 8a launch किया है।

इसमें आपको Smooth performance, AI-powered camera और clean software experience मिलता है। खास बात ये है कि Phone का design compact और modern है, जिससे ये आसानी से हाथ में fit हो जाता है।
Google Pixel 8a के शानदार Features
Display और Design
Pixel 8a में 6.1 inch का OLED display दिया गया है, जिसमें 120Hz refresh rate है। इसी वजह से Scrolling और gaming का मज़ा और भी शानदार हो जाता है। Brightness भी काफी अच्छी है, जिससे sunlight में भी screen clear दिखती है। Design की बात करें तो Phone काफी slim और stylish look देता है।
Processor और Performance
इसमें Google का latest Tensor G3 processor दिया गया है। साथ ही 8GB RAM और 128GB/256GB storage का option है। Heavy apps और multitasking इस device पर smooth चलती हैं। AI features जैसे call screening और live translation इसको और भी खास बनाता हैं।
Camera Features
Pixel 8a का camera इसकी सबसे बड़ी strength है। इसमें 64MP का main sensor और 13MP का ultra wide camera दिया गया है। Selfie के लिए 13MP front camera मौजूद है। इसके अलावा Night Sight और AI based photo editing की वजह से low light में भी sharp और natural photos मिलती हैं। साथ ही इसका Portrait shots बेहद professional लगता हैं।
Battery और Charging
Phone में 4492mAh की battery दी गई है, जो आसानी से एक दिन तक चल सकती है। इसमें Fast charging और wireless charging दोनों options मिलते हैं। Stock Android experience होने की वजह से battery optimization भी बेहतरीन है।
Google Pixel 8a का Price
Google Pixel 8a की भारत में शुरुआती कीमत लगभग 52,999 रुपये रखी गई है। यह उन Users के लिए एक बढ़िया choice है, जिन्हें clean Android, strong camera और premium features चाहिए।